16 July,2012
This story starts from when I was in Patna….rather say from times ago when I was in college. It seems something is working behind us. We would think that there will be some time in near future when we will meet, our track will meet. It seems it’s going to fulfil my wishes. Journey for Jamshedpur has been started at 5 pm when I heard you are going to college on the very same night from Jamshedpur. I thought to ask you train’s name and finally I asked and was replied that you have reservation in Purushottam Express. When my tour of Ranchi ,Sambalpur ,Sheikhpura and Manjosh was being scheduled, it fell on same day of your journey to college. When I reached home on 14th I thought, rather planned that while going to Sambalpur I’ll go via Jamshedpur to meet you. When I boarded train from Lakhisarai to come to Ranchi, I was fully immersed in thought of planning using cellphone’s internet searching and matching train schedules that whatsoever may be, I’ll meet you during the journey to Sambalpur via Jamshedpur until my phone’s battery warned of “Low battery”. I saved a number of pages of train’s journey so that later I could plan accordingly when there would be non-availability of internet.
17 July,2012
I reached Ranchi . During the period I reached Annu’s place and felt to meet Saurabh bhaiya I was fully drawn in planning. After some times,as my planning was going to be overridden by Papa Ji’s idea, I lost hope that I can meet you but I don’t know how it happened. There were two trains in evening for Rengali (where papa ji lived in Orissa) between 3 – 4 pm . I left Dhanbad Alleppey Express as it was raining heavily and I was not able to get out of Annu’s place. I reached Ranchi station again on 3:35 pm. Any train to go to Hatia was unavailable. I asked a tempo for going Hatia but it was unavailable. Another said “I will let you catch the train but fare will be 120 rupees”. I was astonished as Hatia was quite near for the fair of 120.I was perplexed that whether I should board that train or not. I called Papa Ji to get suggested. He replied “Do as you wish to. It’s your choice.” So I thought I should catch the train which is on 8 pm from Hatia. Half an hour passed thinking and checking train schedule in my cell phone but I ws unable to decide. But it rekindled a hope in me that I can meet you as it is only 4:30 only. I called Saurabh bhaiya and stated my situation that there is only now train for Sambalpur from Tata. He suggested Catch auto from there, reach Kantatoli and board any bus worth rupees 80 or 100 .I somehow reached the bus stand and catched the just leaving bus. As I entered into bus I got cabin seat and found amazingly that songs of the movie “Vivah” was playing “कुछ बातें हो चुकी हैं,कुछ बातें अभी हैं बाकी.....मिलन अभी आधा अधूरा है.....” An amazing wave of feelings was creeping inside me and I felt that something or somebody who planned all this for me had better plan then mine. The next wonderful thing was that your train was scheduled sharp at 8 pm but till 5 pm on my phone’s internet it was showing that your train was one and half hours late means 9:30 departure and by my calculations I guessed that you’d be reaching at most 7pm at Tata….I left all matter and issues on Guruji to take care of….
I left the bus on 8 pm at Mango (near Tata) and immediately took auto for Sakshi then for junction. I was in big hurry and also Annu,Maa,Papa were anxious about me and cash of 15000 in my pocket. Somehow I reached Tatanagar junction and then on 4th platform. I took a quick round of whole platform but was unable to sort you out. Then I called papa and lied that train which was scheduled at 8:30 from here and I just missed by some minutes. He said “It’s OK”. I was very much delighted. Since my phone’s account was out of balance I called and pleaded before Saurabh to recharge it by 15 rupees so that I can call you once atleast. So I SMSed you to call me back. You told me calling back that You spotted me in very first of my round on platform but was not sure because you thought How could it be possible for me to be there?!!! You spotted me but I was unable even when slowly I was walking towards you. Meanwhile I found you I assured and thanked Saurabh for his kind deed of recharging. Three very familiar faces were before me. And from here started the time which always falls short. You left station on 9:15pm as train recovered half an hour from its guessed late time. I was very much delighted and grateful for that little but sacred span of time. You , I , Babu , Sir talked a lot. Sir bought a bunch of bananas and offered us to eat. My heart was beating fast all the time there and even faster when you were leaving us behind. I , Sir , Babu (I was unable to recognize him initially there :-D ) left for waiting room. There I talked with Sir and Babu a lot. Babu impressed me with his sense of humor and understanding of situation. But Sir was in pity with his present status in his family and for addiction of Gutkha and Paan. We ate Litti cooked by Aunty Ji. I saw a number of pics of you, Chhoti, Aunty Ji , Babu , Hot Bhai ji :-) , Dada Ji and Cool Bhai Ji :) . You were sparkling through the screen in various costumes like Sari in Solo and with New Bhabhi ji . I also saw pics of your home at Samastipur.
Time unknowingly and shortly passed and ranged 2 am. There were two options for me there to choose one: Ajad Hind Express and Samleshwari express. I chose Samleshwari as I’d not ticket of superfast train with me. I started another journey in which there was no further scope or opportunity to meet “the adorable person” again!
1 May,2013
इस कहानी के अंत की शुरुआत १६ जुलाई से ही हो गयी थी जब तुम्हें एक हाथ में फोन कान से सटाए और दूसरा हाथ आसमान में फहराते हुए देखा ताकि उस भीड़ में मैं तुम्हें पहचान पाऊं. तुम्हें देख खुशी से लाल हो गया था मैं. इस खुशी कि झलक तुम्हें मेरे चेहरे पर दिखी होगी या नहीं मैं नहीं जानता.मुझे तुमलोगों ने तुम्हारे संग बिताने का आधा घंटा बिताने क अनमोल तोहफा दिया था.सर की उदारता, सेवक भाव और स्नेह से ओतप्रोत था मैं वर्षों से इसी मौके के इंतज़ार में. वह उनके साथ बिताया हुआ आधा घंटा अमूल्य पर आखिरी मुलाक़ात होगी, पता ना था.मैं उनकी विवशता और केले खिलाने के अनुरोध से लज्जित और साथ ही साथ कृतज्ञ मुह्सुस कर रहा था.
“कतना साल बाद मिल रहे हो सत्यम ?”उन्होंने पूछा
“४ साल सर जी”
“देखो,एतना साल बाद मिला है.पता नहीं फिर क..ब मुलाक़ात होगा.तुम यहीं बैठो. केला खरीद क लाते हैं ,खायगा न?!”
“हाँ सर जी”
तुम सामने खड़ी थी मेरे . उस दौरान बस कुछ औपचारिक सी बातें हुयीं तुमसे.सर जैसे ही फेरी वाले के पास गए मैं भी उत्कंठावस पीछे पीछे चला गया.हम दोनों ने मिलकर केला खरीदा और सम मिलकर खाने लगे. बाबू मेरे और सर के बीच बैठ संवाद आदान-प्रदान कर रहा था.बीच बीच में अपनी आदत से लाचार मैं फोन से खिटपिट करने लग जाता था...फिर तुम्हारी कुछ और औपचारिक सी बातें और मैं जवाबी कार्रवाई में लग जाता. औपचारिकता कितनी ज्यादा खल सकती है उस दिन इस बात का मुझे सबसे ज्यादा अंदाज लगा. पता नहीं तुम्हें कोई फर्क पड़ा हो ना हो. पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के इंतज़ार में वक्त कब बीत गया पता ना चला. गाडी मेरे सामने खड़ी थी.हम लोग लगेज लेकर आगे बढे और तुम भी. सामान रखने के लिए और बर्थ ढूँढने मैं भी चढा बैग लिए तुम्हारे आगे – आगे. हद तो तब हो गयी जब मेरा जींस शायद इस जल्दीबाजी में बीत गए वक्त को समझ पाने में नाकाम ढीला होने के कारण बार बार सरकता जा रहा था और मैं सम्हालने में परेशान.किसी तरह बैग तुम्हारे बर्थ तक रख मैं नीचे आया . मैं और बाबू ने कुछ चुटकुलेबाजी कि तुम्हारे बारे में भी.बाबू कि परिपक्वता और सेन्स ऑफ ह्यूमर से मैं चकित था. मैंने अंतिम बार उसे १०वीं क्लास के अंत में देखा था तब वह छोटा सा ही था.बाबू ने पूछा “आपके पास लैपटॉप है?” तुम्हें देखते हुए मैंने कहा “मेरा लैपटॉप अभी कंपनी में ही है ,जल्दी ही मेरे पास आ जायेगा.” इस विश्वास से कि मेरी वर्तमान स्थिति तुम ही बेहतर ढंग से समझ सकती थी . गाडी चलनी शुरू हुई और तुमने सर और बाबु के लिए नसीहत के कुछ वाक्य बोल सबको बाय-बाय किया.हम भारी मन से तुम्हें दूर जाते देख रहे थे.तब वक्त क अंदाज लगा कि जिस वक्त का मैं इतने समय से इंतज़ार कर रहा था वह बीत चुका है.हम तीनो सीढ़ियों से होते हुए वेटिंग रूम में जा पहुचे .सर से कुछ इधर-उधर कि बातें हुयीं फिर सर अपनी बेबसी भरी दास्ताँ सुनाने लगे .मैं बेबसी क जो मंजर उनके चेहरे से झलक रहा था बार-बार पढ़ने कि कोशिश कर रहा था.सर ने दहेज कि बात छेड़ दी थी.कह रहे थे बाबू बड़ा खर्चा है. पढाने का ही इतना है फिर दहेज के बारे में भी सोचना पड़ता है.कुछ पैसा बचा के रखे हैं ,कहीं नहीं रहे तो कौन खर्च करेगा इनके लिए! फिर लत पर भी बात चली .हम सुझाए सर गुटखा आर बंद कीजिये ,बड़ी नुक्सान होता है इससे ,पान खाईये कोए बात नै.कहे – बउआ गुटखा त छोड़े दिए हैं,कभी कभी जब पान नै मिलता है त खाते है.हम पूछे सर आप जहाँ अभी रहते है वहां पान मिलता है? कहे, एक्के दिन ला के रख देते हैं ,दू किलोमीटर दूर है दूकान.सर को इन सब चीज़ों से परेशान देख हम आर्ट ऑफ लिविंग कोर्स के बारे में बताने लगे......सर बड़ी जल्द ही कोर्स करने को तैयार हो गए .हम वादा किये सर से कि जल्दी ही आपको बताएँगे कि कोर्स आपके यहाँ कब होने वाला है......लिट्टी खाते पानी पीते और सर के साथ स्नेह-आशीष भरी बातें करते आनंद के क्षण गुजर रहे थे .सर कि सरलता क एक और नमूना देखने को मिला .चप्पल को पेपर में लपेट के बैग में रखे तकिया बनाए और आराम से लेट गए .उससे पहिले हम और बउआ मिल के सर को कमीज खोलने में मदद किये ,गर्मी काफी हो रही थी.फिर हमलोग कुछ देर और बातचीत किये.सर को नींद आने लग गया.फिर मैं बउआ से बात करने लग गया.फिर हमलोग फोन में फोटो देखने लग गए.उस छोटी से स्क्रीन पर भी तुम नीली-हरी साडी में मंत्रमुग्ध कर रही थी.मैंने पहले कभी तुम्हें साडी में देखा न था......शायद फेयरवेल के दिन पहनना पड़े....तू बिलकुल भी तू नही लग रही थी. उस फोटो में मैंने एक नया “तुम” देखा था.शायद तुमने इस बारे में तुम्हें बताने पर बाबू को डांट भी खानी पड़ी हो पता नहीं.मैंने अपने फोन से बाबू कि एक तस्वीर खिची थी जो अब तक सहेजी हुई है मेरे पास.यह सब करते करते कब २ बज गया पता ना चला और दोनों से मेरे विदा लेने का वक्त आ गया.सर सोये हुए थे सो मैंने उन्हें जगाना उचित न समझा.बाबू को कह सर जी के चरण स्पर्श कर मैं रुखसत हुआ.
यह वक्त सर के साथ बिताए वक्त क अंतिम क्षण होगा भूल से भी मेरे दिमाग में ऐसा विचार कभी न आया था.तुमसे बात करने पर जब पता चला कि वे बीमार हैं और हॉस्पिटल में भर्ती हैं मैं अवाक रह गया. उपनयन के पवित्र और उत्तम सन्देश के साथ ऐसी भी खबर मिलेगी मेरे चित्त से परे था.अनंत जो कल ही सर को देखने अस्पताल गया था से लंबी और परेशानी भरी बातें जिसमें किसी प्रकार कि भी अनहोनी होने कि गुंजाइश कि बातें थीं सुन मुझसे रहा ना गया.मैंने बउआ से बात की और उससे भी पता चला कि उन्हें अब तक होश नहीं आया है,मन द्रावित हो गया.पता चला वे ३ दिन से भर्ती हैं और अब तक बेहोश ही हैं . आह !मन में उनसे मिलने को तीव्र इच्छा जगी पर मैं तुम्हारी तरह ही कर्तव्यों से बंधा था .अगले शाम को फोन आया कि उन्हें थोडा होश आया है हाथ हिला पा रहे हैं.विश्वास था मुझे कि सर बस ठीक हो जाएँ मैं जल्दी से जल्दी उन्हें बसिक कोर्स कराऊँ और मधुमेह ,उच्च रक्त चाप और तनाव से मुक्ति दिलाऊँगा.इन बीमारियों जैसे राक्षसों का पूर्ण इलाज संभव होते हुए भी कोई व्यक्ति इस प्रकार पीड़ा से ग्रसित हो मेरे मानवीय संवेदनाओं के खिलाफ है.पापा को जब यह खबर पता चली उनसे भी रहा ना गया ,तुरंत ही उन्होंने तुम्हें फोन किया,पूरी बात जानने कि कोशिश की.पर अगली सुबह ही ७:२५ पर कॉल आई कि “भाई सर नहीं रहे”.मैं कुछ बोल पाने में असमर्थ असंतुलित अवस्था में आँखें बंद किये बैठा रहा.फ़ौरन तुमसे संपर्क किया .जानने कि कोशिश कि कि तुम्हें पता भी है या नहीं पर पता ना चल सका और मैं ये भी डिसाइड नहीं कर पाया कि तुम्हें बताऊँ या ना बताऊँ.अंतिम बार तुमलोगों के साथ बिठाये क्षणों के अतिरिक्त अपने स्कूल कि बातें याद आ रही थी....सर का सुबह सुबह ठन्डे पानी क बोतल और गिलास लेकर बहार पिने बैठना....कभी कभी सुबह पी-टी के लिए जगाने आना और प्यार से जगाना.....अनोखे ढंग से seven को सेभुन और eleven को एलेभुन उच्चारित करना.....फैसल द्वारा उनके बाएं हाथ कि मिमिक्री करना....राहुल का आठवीं क्लास में उनसे प्रसाद (मुक्का पड़ना) पाना...........इन यादों में किया हुआ एक वादा भी था जो मैंने खुद से किया था और सर को कहा था “सर मैं आपको जल्द ही कोर्स करवाऊंगा फिर देखिएगा पान गुटखा और सारी परेशानी खत्म हो जाएगी”.........वादा ना पूरा कर पाने का मैं सदा ऋणी रहूँगा......उनकी जिंदगी ना जाने क्यों इस अधूरे वादे के साथ मुझे जोड़ उनको छोड़ गई....!!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
interesting