नींद भी मुझसे रुशवा सी हो गयी
चैन की तो पूछे भी कौन
दिल की धड़कन ने जब धमकना शुरू किया |
आसुओं को हुई मेरे चेहरे से दोस्ती,
आँखों ने मेरी जब हँसना शुरू किया
तेरी याद बन गई है अब मेरा हमसफ़र
तेरे जाने का असर ,कुछ हुआ इस कदर |
जाने कहाँ हुई गुम मैंने देखा इधर उधर ,
थक चुका हूँ मैं अब तुम दोनों का पता पूछकर ||